जशपुर : छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से अत्याचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जशपुर में 5 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग के चचेरे भाई ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने रेप के बाद बच्ची के शरीर को पत्थरों से कुचला फिर जंगलो के बीच झरने में फेंक दिया था. घटना बगीचा थाने के राजपुर क्षेत्र की है, पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई हैं. बेमेतरा में बलात्कार के बाद पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. मरवाही में को 7 साल की बच्ची को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म किया गया. दो नाबालिगों ने मासूम को कोरोना बीमारी से डराकर इंजेक्शन लगवाने की बात कही और अनाचार किया.
वहीं मुंगेली में भी 14 साल की नाबालिग से युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जिंदा जला दिया. बेमेतरा में 24 जून को एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे भी केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. नारायणपुर में भी 2 मासूमों के साथ रेप करने की कोशिश की गई, जिसमें एक बच्ची 3 साल की और एक 6 साल की थी.