जशपुर:निकाय चुनाव में इस बार नगर सरकार के खजाने में जमकर बारिश हुई है. कई करदाता जो पिछले कई वर्षों से टैक्स नहीं जमा किए थे, चुनाव से पहले सभी ने अपना बकाया टैक्स जमा कर दिए हैं.
चुनाव से पहले भरा नगर सरकार का खजाना, प्रत्याशियों ने जमा किए 5 लाख रुपये टैक्स - नगरीय निकाय चुनाव
निकाय चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका से अदेयता प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया था, जिसके कारण सभी प्रत्याशियों को पहले का बकाया टैक्स जमा करना पड़ा. क्योंकि बिना टैक्स जमा किए कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सकता है.
![चुनाव से पहले भरा नगर सरकार का खजाना, प्रत्याशियों ने जमा किए 5 लाख रुपये टैक्स Municipal government_millions_jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5345182-thumbnail-3x2-nagr.jpg)
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए अदेयता प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है. जिसके कारण सभी प्रत्याशियों को बकाया कर चुकाना पड़ा. इससे नगर पालिका को 5 लाख रुपये से भी ज्यादा का राजस्व मिला है.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर बताते हैं, प्रत्यशियों को नामंकन पत्र के साथ नगर पालिका का अदेयता प्रमाण पत्र (नोड्यूज) जमा करना था. इससे पहले सभी प्रत्याशियों को बकाया टैक्स चुकाना पड़ा. जिससे पालिका को 5 लाख रुपये का बकाया टैक्स मिला है. उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 78 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.