जशपुर: लॉकडाउन के बीच ग्रीन जोन होने के बाद जशपुर में बाजार खुलने लगे हैं. इस बीच कई दुकानदार कचरा भी फैला रहे हैं. इस पर नगर पालिका ने दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया है. नपा ने शहर की 6 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 11 हजार का जुर्माना ठोका है.
लॉकडाउन में 40 दिनों तक बाजार बंद रहे. इस दौरान नगर पालिका के कोरोना वॉरियर्स यानि सफाई कर्मचारी दिनरात शहर की सफाई करने और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने में लगे रहे, लेकिन लॉकडाउन में राहत मिलते ही सुबह 7 से 12 बजे तक दुकानें खुलने लगीं, लोग कचरा सड़कों पर फेंकने लगे. ऐसे में नगर पालिका ने लापरवाही बरत रहे दुकान संचालकों को नोटिस देकर जुर्माने की कार्रवाई की.