जगदलपुर: छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीब परिवारों को घर और जमीन के पट्टे देने की बात कर रही है और वहीं दूसरी ओर जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी वार्ड में एक गरीब परिवार का आशियाना नियमों को ताक पर रख के तोड़ दिया गया है. इसका अंजाम यह हुआ कि 2 मासूम बच्चों के साथ परिवार सड़क पर आ गया.
शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा पर आरोप
शहर के नामचीन होटल व्यवसायी और शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा और पीड़ित परिवार की जमीन आस-पास है. शराब व्यापारी बंटी कुशवाह को ये बात नागवार गुजर रही थी कि वो जिस जगह अपना घर बना रहा है, उसके बगल में झोपड़ी मौजूद है. बस फिर क्या था, बंटी ने अपने गुर्गों को भेजकर झोपड़ी को जेसीबी से छतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस की मौजूदगी में निगम ने चलाया बुलडोजर
जिस वक्त तोड़फोड़ हुई, उस दौरान पीड़ित परिवार के साथ ही वहां नगर निगम का अमला और दो पुलिसवाले भी मौजूद थे. पीड़ित राजेंद्र चंदेल ने बताया कि, शराब व्यापारी बंटी कुशवाह आए दिन अपने गुंडों को भेजकर घर खाली करने का धमकी देता था, इसके साथ ही मना करने पर वो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया करता था.
पीड़ित पक्ष को नहीं मिला था कोई नोटिस
हद तो तब हो गई जब बिना तहसीलदार की जानकारी और बिना किसी नोटिस के नगर निगम का अमला कुछ लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और बिना किसी सूचना के घर को ढहा दिया.
घर में मौजूद था परिवार
जिस वक्त ये कार्रवाई की गई, उस दौरान घर में पूरा परिवार मौजूद था. निगम की ओर से घर को ढहाने की कार्रवाई शुरू करने के दौरान परिवार घबराकर वहां से बाहर निकला. इस दौरान घर मे मौजूद कुछ महिलाओं को चोंट भी आईं. पीड़ित परिवार का कहना है कि वो पिछले 35 साल से यहीं रह रहे हैं.
'जांच की करेंगे मांग'
अवैध तरीके से की गई कार्रवाई के बाद पीड़ित पक्ष ने जगदलपुर जाकर विधयाक रेखचंद जैन से गुहार लगाई है. विधायक और कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि 'जिस तरह से पीडित पक्ष को बिना नोटिस दिए शहर के शराब व्यापारी की ओर से गरीब के घर को उजाड़ा गया है, उसपर हम जिला प्रशासन से जांच की मांग करेंगे.
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक ने कहा कि 'इस तरह की गुंडागर्दी शहर मे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी'. वे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं. वहीं विधायक और जिलाअध्यक्ष गरीब परिवार का घर बनाने के लिए मदद का आश्वासन पीडित पक्ष को दिया है.
परिवार के ठहरने की व्यवस्था की गई
इसके साथ ही विधायक ने पीड़ित पक्ष को धमकी देने के मामले में शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर कराने की बात भी कही है. फिलहाल विधायक के आश्वासन के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली, वहीं बारिश को देखते हुए पीड़ित के ठहरने की व्यवस्था भी कराई गई है.