जशपुर : रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद गोमती साय को उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. उनका आरोप है कि कांग्रेस विधायक यूडी मिंज, अधिकारियों को अपने इशारे पर चला रहे हैं. इधर मामला गंभीर होता देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया गया. लेकिन लोकल बीडीसी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर दिया गया.
उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर भड़की बीजेपी सांसद, कहा- विधायक के इशारे पर तोड़ा गया प्रोटोकॉल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद गोमती साय को आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने कहा ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.
दरअसल, जिले के गांव कोल्हेंझरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन उद्घाटन होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया. इस आयोजन में सांसद गोमती साय को आमंत्रित नहीं किया गया था. सांसद गोमती साय ने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोल्हेंझरिया के बहुप्रतिक्षित अस्पताल की मांग को पूरा करते हुए स्वीकृति दी थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही कांग्रेस के नेता और जिले के अधिकारी इसे भूल रहे हैं. सांसद गोमती ने आपमे गृह ग्राम क्षेत्र में ही बने स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में जिले के अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें :SPECIAL: कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास ने स्टडी को बनाया आसान, स्टूडेंट के साथ-साथ प्रोफेसर भी हुए टेक्नो फ्रेंडली
प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद होने के नाते प्रोटोकाल के अनुसार उन्हें आमंत्रित किये जाने का नियम है, लेकिन जिले के अफसर, कांग्रेस विधायक यूडी मिंज के इशारे पर काम कर रहे हैं और सारे नियम-कानून तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार निर्माण व उद्घाटन संबंधी कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
CMHO ने कहा 'कार्यक्रम स्थगित है'
इधर CMHO ने कहा कि कोलेनझरिया में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होना था, लेकिन बीएमओ की ओर से सांसद को इसकी सूचना नहीं दिए जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. लेकिन सच तो यह है कि लोकल बीडीसी ने स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन कर दिया है.