छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों पर कर रहे अत्याचार, अपने गिरेबां में झांके सरकार: गोमती साय - जशपुर न्यूज

सांसद गोमती साय एक दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंचीं. सांसद ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. गोमती साय ने कहा कि भूपेश बघेल किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं. वे कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

mp-gomti-sai-targeted-chhattisgarh-government-for-paddy-purchase-in-jashpur
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों पर कर रहे अत्याचार

By

Published : Dec 15, 2020, 5:27 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:57 AM IST

जशपुर: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने धान खरीदी को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ कांग्रेस-भाजपा कर भेदभाव कर रही है. किसानों का रकबा कम कर दिया गया, जिस वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी गिरेबां में झांकने को कहा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों पर कर रहे अत्याचार

पढ़ें: पटवारियों का हल्लाबोल: पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धान खरीदी और राजस्व होगा प्रभावित

सांसद गोमती साय एक दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंची थीं. इस दौरान गोमती साय ने सरकार पर कई सवाल उठाए. प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. सांसद गोमती ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. यहां के किसानों की आजीविका धान से ही चलती है.

पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन : पुलिस को किसानों की चेतावनी, गोयल बोले- राजनीतिक आंदोलन

सरकार ने किसानों का रकबा घटा दिया

गोमती साय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों का रकबा घटा दिया है. मंडियों में धान की कम खरीदी हो, इसके लिए किसानों के रकबे को घटा दिया गया है. जिस किसान का 10 एकड़ रकबा है, उसका 5 एकड़ कर दिया जा रहा है, जिसकी वजह से किसान अपना धान बेच नहीं पा रहे हैं.

सांसद गोमती साय एक दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंची

'भूपेश बघेल किसानों पर अत्याचार कर रहे'

सांसद गोमती साय ने कहा कि किसानों को प्रदेश सरकार परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीब किसान कर्ज लेकर खेती करता है. उसके बाद अगर उसके रकबे को घटा दिया जाता है, तो किसान धान कहां बेचेगा. ऐसे में कर्ज से डूबा किसान आत्महत्या करता है. अभी हाल ही में राजनांदगांव में किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं. कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्हें अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details