जशपुर:कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से घोषित की गई 5 किलो चावल, 1 किलो दाल की योजना लागू किया है. इसे जल्द शरू करने के लिए लोकसभा सांसद गोमती साय और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह सहित भाजपा के प्रमुख नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने योजना को जल्द लागू करने की मांग की. वहीं कलेक्टर ने केंद्र सरकार के घोषित चावल और दाल को जल्द हितग्राहियों को उपलब्ध करवाने के बात कही.
लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरमंद और गरीब परिवारों को तीन महीने का राशन वितरण करने की घोषणा की है. इसके तहत परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो के हिसाब से चावल वितरण किया जाएगा. इस योजना के जल्द क्रियान्वयन करने के लिए सांसद सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
चावल और दाल देने की योजना