छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में अब तक मिले कुल 6 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित - In Jashpur eight block declared Containment Zone

जशपुर में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिले में औसतन हर दिन 150 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब तक 1 लाख 76 हजार लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें से 6 हजार 314 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. एक्टिव केस 1 हजार 497 हैं. हर दिन एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है.

Corona uncontrolled in Jashpur
जशपुर में कोरोना बेकाबू

By

Published : Apr 12, 2021, 1:44 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है. रविवार से शुरू हुए लॉकडआउन और नाइट कर्फ्यू से भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. जशपुर में अब तक कुल 6,314 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं 47 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. 4,795 मरीज रिकवर हो चुके हैं. रविवार को जिले में 255 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई. वहीं एक संक्रमित की मौत भी हो गई.

6 विकासखंड में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर

जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में 75 बिस्तरों का कोविड वार्ड बनाया है. वहीं दोड़काचोरा में 200 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. साथ ही 6 विकासखंडों में 60 से लेकर 80 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जिले के कोविड वार्ड में 5 वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध हैं, जिनमें कोरोना से गंभीर हुए लोगों का इलाज चल रहा है.

कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म

जिले के सभी विकासखंड कंटेनमेंट जोन में शामिल

संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रशासन ने जिले के आठ विकासखंडों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार, मनोरा, कांसाबेल, दुलदुला को कंटनमेंट जोन बनाया गया है. इन सभी जनपद क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में हर दिन 150 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. यह आंकड़ा इसलिए भी चिन्ताजनक है, क्योंकि कोविड 19 की टेस्टिंग तो हो रही है, लेकिन उन लोगों की हो रही है, जो जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य बीमारियों के इलाज के लिए जा रहे हैं.

जशपुर के 6 ब्लॉकों में बनाया गया कोविड केयर सेंटर

11 अप्रैल से जिला हुआ लॉक

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 11 अप्रैल (रविवार) से लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक एवं इमरजेंसी सेवाएं जैसे- अस्पताल, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, पुलिस, नगर पालिका अपनी सेवाएं देते रहेंगे. साथ ही डेयरी, दूध विक्रेता, हॉकर एवं सब्जी वालों को सुबह 6 से 9 बजे तक छूट दी गई है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. झारखंड और ओडिशा से आने-जाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. ई-पास वालों को ही दूसरे राज्यों से प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14 अप्रैल से लॉकडाउन

दवाईयों और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करने के लिए रैपिड एंटीजन किट पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, साथ ही दवाईयों और कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

जिले में 1,497 एक्टिव केस

जिले की कुल जनसंख्या 8 लाख 51 हजार 669 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 1,76,315 लोगों का कोरोना टेस्ट हो गया है. 6,314 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 4,795 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 1,497 ऐक्टिव केस हैं. वहीं 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details