जशपुर: जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है. रविवार से शुरू हुए लॉकडआउन और नाइट कर्फ्यू से भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. जशपुर में अब तक कुल 6,314 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं 47 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. 4,795 मरीज रिकवर हो चुके हैं. रविवार को जिले में 255 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई. वहीं एक संक्रमित की मौत भी हो गई.
6 विकासखंड में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर
जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में 75 बिस्तरों का कोविड वार्ड बनाया है. वहीं दोड़काचोरा में 200 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. साथ ही 6 विकासखंडों में 60 से लेकर 80 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जिले के कोविड वार्ड में 5 वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध हैं, जिनमें कोरोना से गंभीर हुए लोगों का इलाज चल रहा है.
कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
जिले के सभी विकासखंड कंटेनमेंट जोन में शामिल
संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रशासन ने जिले के आठ विकासखंडों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार, मनोरा, कांसाबेल, दुलदुला को कंटनमेंट जोन बनाया गया है. इन सभी जनपद क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में हर दिन 150 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. यह आंकड़ा इसलिए भी चिन्ताजनक है, क्योंकि कोविड 19 की टेस्टिंग तो हो रही है, लेकिन उन लोगों की हो रही है, जो जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य बीमारियों के इलाज के लिए जा रहे हैं.