जशपुर: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ गुरुवार को राजधानी रायपुर में किया गया. इस मौके पर जशपुर जिले से विधायक विनय भगत, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जुड़े.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जुड़े अधिकारी छत्तीसगढ सरकार की शुरू की गई देश में यह अपनी तरह की यह पहली योजना है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश में धान, मक्का और गन्ना उगाने वाले किसानों के खातों में राशि डाली गई है.
किसानों के खाते में जमा की गई पहली किस्त
अपेक्स बैंक के अफसर अरविन्द शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर जिले में इस योजना के तहत 15 हजार 256 किसानों को 14 करोड़ 53 लाख 35 हजार की राशि पहली किस्त के रूप से डीपीटी के माध्यम उनके खातों में जमा की गई है. किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के लिए चार किस्तों में उन्हें राशि दी जा ही है. जिले के किसानों को तीन किस्तों में लगभग 41 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि और दी जाएगी.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना
किसानों ने जताया सीएम का आभार
जिले के ग्राम टिकलीपारा के किसान ईश्वरचंद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 29 हजार 400 रुपए की राशि आ गई है. वहीं फरसाबहार के रामकुमार ने बताया कि उनके खाते में 34 हजार 92 रुपए की राशि आ गई है. फरसाबहार के किसान रघुनाथ ने उनके खाते में 19 हजार 900 रुपए की राशि जमा हो गई है. सभी किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान विपदा की घड़ी में यह राशि उनके लिए संजीवनी का काम करेगी.