छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन जब्त

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने दुकान का छप्पर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

accused of theft arrested
मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी

By

Published : Apr 27, 2021, 4:24 PM IST

जशपुर: कुनकुरी में मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 6 स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं.

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बीते 1 अप्रैल कि रात को कुनकुरी के बस स्टैंड में स्थित मोबाइल घर नाम की दुकान से छप्पर तोड़कर मोबाइल चोरी की वारदात हुई थी. घटना में चोर डेढ़ लाख रुपये के 14 स्मार्टफोन चुरा ले गए थे. मामले में पीड़ित दुकानदार दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

साइबर टीम की मदद से आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की साइबर टीम लगातार काम कर रही थी. चोरी किए गए मोबाइल के IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर को लगातार ट्रेस किया जा रहा था. इसी दौरान चोरी हुए मोबाइल में से एक मोबाइल चालू हुआ. चालू हुए स्मार्टफोन का लोकेशन लिया गया. जिसमें सिम बन्दरचुंवा निवासी गितारी बाई के नाम पर होना पाया गया.

सावधान! दुर्ग में घर का दरवाजा खुलवा लूट की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश

एक आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि, उनकी टीम तत्काल गितारी बाई के घर जा पहुंची. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सिम और मोबाइल उसका बेटा संजू चलाता है. पुलिस ने मां के बयान के आधार पर संजू को हिरासत में लिया. संजू ने पूछताछ में बताया कि उसका जीजा देवा, सिद्धार्थ के साथ 1 अप्रैल को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details