जशपुर: नोवोल कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जिले के कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज ने विधायक निधि से राशि 10 लाख की राशि दी है. साथ ही उन्होंने जरूरत पड़ने पर और राशि देने की भी बात कही है. इसके अलावा उन्होंने अपने एक माह का वेतन भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाया है.
जिले की कुनकुरी विधानसभा से विधायक यूडी मिंज ने देश में आई इस विपदा की घड़ी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने एक माह के वेतन के साथ विधायक निधि से राशि उपलब्ध करवाई है. विधायक यूडी मिंज ने कहा कि 'जिले की जनता की सुरक्षा के लिए वे खुद चिंतित हैं और लगातार प्रशासन के सम्पर्क में रहकर जानकारी ले रहे हैं'.