छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में विधायक पर जबरन मकान तोड़ने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार - जशपुर के सन्ना थाना क्षेत्र

jashpur victim appealed to the SP for justice

Case of forcibly demolished house in Jashpur
जशपुर में जबरन मकान को तोड़ने का मामला

By

Published : Mar 30, 2022, 10:53 PM IST

जशपुर:जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में कई सालो से कब्जे की जमीन पर घर बनाकर रह रहे एक परिवार के घर को सैकड़ो की भीड़ ने मिलकर तोड़ दिया. पीड़ित पक्ष अब न्याय की गुहार लगा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उनका मामला दर्ज नहीं किया. पीड़ित पक्ष ने जशपुर विधायक विनय भगत पर आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

जशपुर के सन्ना थाना क्षेत्र के भादू में एक व्यक्ति पिछले कई सालों से 50 डिसमिल जमीन पर काबिज था. इसी स्थान पर पिछले 3 सालों से वह घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था. पीड़ित खेती बाड़ी करके अपना जीवन यापन कर रहा था. इस जमीन के पास जशपुर विधायक ने एक समाज के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा की थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसी भवन के भूमिपूजन के दिन भीड़ ने विधायक के सामने उस जमीन पर काबिज परिवार की महिलाओं से पुलिस प्रशासन की मौजुदगी में मारपीट की थी. पीड़ित पक्ष जब इस मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.

पीड़ित ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ भाजपा का त्रिपुरा मॉडल : बूथ-बूथ जाएंगे बड़े नेता, जानिये क्या है "10 दिन 10 घंटे" की राजनीति

पीड़ित परिवार का आरोप है कि रविवार को इसी परिवार के कब्जे वाले जगह पर सैकड़ो की भीड़ ट्रैक्टर पिकअप और बाईको में पहुंची और वहां लगी फसल साग-सब्जी को नष्ट करते हुए पीड़ित परिवार का घर तोड़ दिया. इस दौरान घर की महिलाओं से अभद्रता और लूटपाट का आरोप भी पीड़ित पक्ष ने लगाया है. जब यह तोड़फोड़ की घटना हो रही थी तब घटनास्थल पर नीली बत्ती लगी गाड़ी में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. पर वो भी भीड़ के सामने कमजोर नजर आई. घटना की शिकायत पीड़ित पक्ष ने थाने में की जिसके बाद पुलिस ने 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की कार्रवाई से असन्तुष्ट पीड़ित पक्ष जशपुर एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. पीड़ित पक्ष ने जशपुर विधायक विनय भगत पर आरोपियों को संरक्षण देने और उकसाने का गम्भीर आरोप लगाया है.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सन्ना थाना के ग्राम भादू में मकान तोड़ने की घटना में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मोके पर पहुच कर विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details