जशपुर: तुमला थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक नाबालिग मामा पर अपनी चार साल की मासूम भांजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. दुष्कर्म की वारदात के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जशपुर: नाबालिग मामा ने चार साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म - जशपुर न्यूज
जशपुर से रिशतों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. एक नाबालिग मामा ने अपनी ही भांजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है.
कोतवाली की महिला सेल प्रभारी बैजंती किंडो ने बताया कि चार साल की मासूम अपने घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक जो रिश्ते में उसका बच्ची का मामा लगता है, बच्ची को बहला-फुसलाकर नदी के किनारे ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और वारदात के बारे में मां को जानकारी दी.
पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज
मामले में बच्ची की मां ने अपने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.