छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: राजस्व निरीक्षक से बदसलूकी पर कर्मचारी फेडरेशन आगबबूला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जशपुर में राजस्व निरीक्षक से दो लोगों पर बदसलूकी का आरोप है. घटना से नाराज छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

Misbehavior with revenue inspector
राजस्व निरीक्षक से बदसलूकी केस

By

Published : Sep 7, 2020, 7:44 PM IST

जशपुर: राजस्व निरीक्षक के साथ हुई बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना से नाराज छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. फेडरेशन ने कार्रवाई ना होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

राजस्व निरीक्षक से बदसलूकी में कार्रवाई की मांग

थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि जशपुर के राजस्व निरीक्षण गोविंद सोनी 5 सितंबर की रात विष्णु बगान स्थित अपने घर पर थे. इस दौरान एक चार पहिया वाहन में जशपुर ​निवासी नितेश गुप्ता और सुनील मिश्रा उनके पास पहुंचे. इन दोनों ने निरीक्षक गोविंद सोनी को वाहन में जबरदस्ती बैठा लिया और घर से थोड़ी दूर ले गए. फेडरेशन की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक दोनों ने किसी निजी बात को लेकर राजस्व निरीक्षक से विवाद करने लगे. कुछ देर में विवाद बढ़ गया और धक्का मुक्की होनी लगी. विवाद के बाद आरोपी राजस्व निरीक्षक को छोड़ फरार हो गए.

पढ़ें-कोरोना काल में किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है. फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश प्रधान ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही है. इससे सरकारी कर्मचारियों के कामकाज पर सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है. फेडरेशन ने एसपी और कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुव ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details