सीएम साय के गढ़ जशपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर पीटा, कब पुलिस लेगी एक्शन ? - बालाजी पुस्तक दुकान के संचालक
Shocking news in Chhattisgarh जशपुर में एक नाबालिग लड़के को दुकानदार ने बांधकर पीटा फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. Jashpur Crime news
जशपुर:छत्तीसगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्चे को बांधकर पीटा गया फिर उस बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. नाबालिग बच्चे पर स्टेशनरी सामान चोरी करने का आरोप है.
ये हैं पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां के बालाजी पुस्तक दुकान के संचालक ने एक नाबालिक लड़के को चोरी के शक में रस्सी से बांधकर जमीन में लिटा दिया. फिर बच्चे के साथ मारपीट भी की. बच्चे के ऊपर दुकान से एक बॉक्स और पेन चोरी करने का आरोप दुकान संचालक ने लगाया. काफी देर तक दुकान संचालक ने बच्चे को बंधक बना कर रखा. फिर लड़के का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
नाबालिग के संबंध में वायरल वीडियो की जानकारी मिली है.पुलिस जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद दुकान संचालक पर कार्रवाई की जाएगी. नाबालिग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो में जो आवाज आ रही है, उसके आधार पर पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. - हरीश पाटिल, एसडीओपी, पत्थलगांव
अपराध की श्रेणी में आता है नाबालिग का वीडियो वायरल करना: इधर वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने दुकान संचालक पर कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि किसी नाबालिग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी दुकान संचालक की पहचान करने में जुटी हुई है.