छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में नाबालिग ने की अपनी प्रेमिका की हत्या - जशपुर न्यूज

जशपुर के पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने हत्या का आरोप, उसके नाबालिग प्रेमी पर लगाया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Minor murdered his girlfriend in Jashpur
नाबालिग लड़की की हत्या

By

Published : Apr 27, 2021, 9:51 PM IST

जशपुरः जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी देते हुए पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग लड़के ने अपनी प्रेमी की टांगी मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी लड़के को सीतापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

टांगी से मारकर हत्या

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि, मंगलवार को सुबह एक नाबालिग लड़के ने अपनी नाबालिग प्रेमी की टांगी मारकर हत्या कर दी है. घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरेशपुर के ठेलुपारा की है. उन्होंने बताया कि सीतापुर के रहने वाला नाबालिग युवक ने चरित्र संदेह में अपने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. बीती रात दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद नाबालिग युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही हत्या के बाद फरार आरोपी लड़के को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

सीतापुर में नाबालिग का अपहरण के बाद बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर थाना क्षेत्र से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गिया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details