छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी - जशपुर में अपराध की घटनाएं

जशपुर पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

accused of gang-rape arrested
जशपुर में नाबालिग से गैंगरेप

By

Published : Feb 22, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 5:20 PM IST

जशपुर: जिले के बागीचा इलाके में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस केस में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने पहले कर ली थी. जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक नाबालिग को भी इस केस में पकड़ा है. जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार- एसपी
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 19 फरवरी को थाना बगीचा क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. जिसमे 5 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही पीड़िता के बयान पर दूसरा मामला भी दर्ज किया गया था.उसके बाद पतासाजी करते हुए पुलिस ने इस केस में सभी सात आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

जशपुर में पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, 10 साल पहले हुई थी शादी

मंगलवार को जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उसमें चुडर राम, लालचंद और तेलू शामिल हैं. सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अदालत ने गैंगरेप के इन तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

जशपुर की नाबालिग को यूपी ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं साल 2016 से अब तक महिलाओं के खिलाफ अपराध यहां दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में साल 2016, 2017 और 2018 की अपेक्षा 2019, 2020 और 2021 में अपराध के करीब 29 फीसदी मामले बढ़े हैं. यही नहीं लूट के मामले में करीब 10 फीसदी, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के मामले में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है

Last Updated : Feb 22, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details