जशपुर : लोकसभा चुनाव मेंछत्तीसगढ़ भाजपा ने सभी पुराने सांसदों का टिकट काट दिया है. वहीं नए चेहरोंको मैदान में उतारा है. टिकट काटे जाने के बाद पहली बार केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री और रायगढ़ लोकसभा सांसद विष्णुदेव साय जशपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
टिकट कटने बाद बोले मंत्री विष्णुदेव साय, 'अब भी पार्टी के साथ हूं' - cg news
टिकट काटे जाने के बाद पहली बार केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री और रायगढ़ लोकसभा सांसद विष्णुदेव साय जशपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
प्रदेश में 10 वर्तमान सांसदों केटिकट काटे जाने के बाद इस बार नए चेहरोंको मौका दिया गया है. बातचीत में विष्णुदेव साय ने कहा कि, 'भाजपा एक पार्टी नहीं परिवार की तरह है. राष्ट्रीय नेतृत्व जो तय करता है वोसबको मान्य होता है. इस चुनाव में हम सब मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे'.
उन्होंने कहा कि, '32 साल तक सांसद और विधायक के रूप में देश और जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करताहूं'. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियोंको विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरने की बात कही. साय ने कांग्रेस पर हमलावर अंदाज में कहा कि, 'कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है अध्यक्ष से लेकर कई बड़े नेता बेल पर जेल से बाहर हैं'.