जशपुर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले एक दिन के जशपुर प्रवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुनकुरी में अपनी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान रामदास अठावले ने मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन पर कहा कि लोकतंत्र में कानून वापस नहीं लिया जाता है, इसमें सुधार किया जाता है.
वापस नहीं होगा कानून
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली के सिंधु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि किसानों को सरकार के खिलाफ बहकाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून को लेकर जारी किए स्थगन आदेश के बाद आंदोलन खत्म होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकार चर्चा और सुझाव के मुताबिक कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है, लेकिन कुछ किसान नेताओं के अड़ियल रवैये से नतीजा नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सिर्फ पंजाब और हरियाणा के किसान शामिल हैं. बाकि राज्यों से सरकार को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सिंधु बार्डर पर बैठे किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कानून वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन इसमें संशोधन के लिए सरकार तैयार है.
पढ़ें-न केस, न गिरफ्तारी, गुंडों से है कांग्रेस सरकार की यारी: रमन