जशपुर : चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के एक बयान ने उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज कर दी हैं. युद्धवीर के बयान पर जशपुर के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो भी युद्धवीर बोल रहे हैं, सच ही बोल रहे है उन्होंने कहा कि जूदेव परिवार अपने बयानों पर अड़िग रहने वाला परिवार हैं. मंगलवार को मंत्री रविंद्र चौबे ने भी युद्धवीर के बयान की तारीफ की थी.
अमरजीत भगत ने की युद्धवीर जूदेव की तारीफ युद्धवीर ने की थी CM भूपेश बघेल की तारीफ
दअरसल चंद्रपुर के पूर्व विधायक और जशपुर राजपरिवार के सदस्य युद्धवीर सिंह जूदेव ने रायपुर में एक निजी चैनल पर बीजेपी को व्यापरियों की पार्टी बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मेहनतकश बताया था. जूदेव ने सीएम भूपेश को छत्तीसगढ़िया संस्कृति और माटी से प्रेम करने वाला मुख्यमंत्री बताया. जूदेव ने कहा कि उन्होंने मेहनत करना भूपेश बघेल से सीखा है. युद्धवीर के इस बयान के बाद उनके कांग्रेस में जाने के कयास लागाए जा रहे है.
युद्धवीर ने जो कहा सही कहा- मंत्री अमरजीत
जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जूदेव परिवार और युद्धवीर सिंह जूदेव की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि जशपुर का जूदेव परिवार अपने सही और सधे हुए बयानों के लिए जाना जाता है. जूदेव परिवार की खासियत है कि एक बार जो बोल दिया, बोल दिया फिर चाहे दुनिया इधर से उधर हो जाए वे अपने बयानों से हटते नहीं हैं, बल्कि अपनी बातों पर ही डटे रहते हैं. मंत्री भगत ने कहा कि युद्धवीर ने जो बातें कही है वह सौ फीसदी सच है, क्योंकि भूपेश बघेल गांव, गरीब और किसानों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं युद्धवीर सिंह जूदेव के साथ उन तमाम लोगों का पार्टी में स्वागत करता हूं जो हमारी विचारधारा रखते हैं.
पढ़ें:कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की युद्धवीर सिंह जूदेव की तारीफ, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज
मंगलवार को मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे ने भी बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह जूदेव और उनके परिवार की तारीफ की.उन्होंने जूदेव परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका छत्तीसगढ़ में गहरा इतिहास रहा है.चौबे के बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रविंद्र चौबे ने कहा कि उनकी बातों में बीजेपी का अंतर्कलह झलक रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जूदेव परिवार का अपना बड़ा वजूद रहा है. दिलीप सिंह जूदेव का छत्तीसगढ़ की राजनीति में बेहद सम्मान रहा है. व्यक्तिगत रूप से सभी हमारे लिए सम्मान के पात्र हैं. लेकिन उन्होंने जो बाते कहीं है वो बीजेपी का अंतर्कलह को प्रदर्शित कर रहा है.