छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे मजदूर की हादसे में मौत, एक गंभीर - Road accident in Jashpur

जशपुर में शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (National highway 43) से महाराष्ट्र से झारखण्ड जा रहे प्रवासी मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल के पीछे बैठा शख्स गंभीर है.

Migrant labour died in accident
सड़क हादसें में प्रवासी मजदूर की मौत

By

Published : May 16, 2020, 12:44 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:34 PM IST

जशपुर:शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (National highway 43) से महाराष्ट्र से झारखण्ड अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मजदूर की मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई गई. हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठे हुआ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थित गम्भीर बताई जा रही है. घायल का इलाज दुलदुला स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

दरअसल घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खटंगा का है, घटना के संबंध में जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रवासी मजदूर, झारखंड के कोडरमा के रहने वाले हैं. प्रवासी मजदूर प्रकाश राना महाराष्ट्र में रोजगार की तलाश में गया हुआ था. इस दौरान वह लॉकडाउन के कारण वहां फंस गया था. लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार बालेश्वर के साथ झारखंड के कोडरमा वापस जाने के लिए बाइक से रवाना हुआ था. कुनकुरी से जशपुर आने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ग्राम खटंगा के पास प्रकाश राना की बाइक अनियंत्रित हो गई ओर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.

पढ़ेंः-कोरोना वायरस: तपती धूप में राशन के लिए लाइन में खड़ी रहने को मजबूर महिलाएं

दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में चालक प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथी को बालेश्वर को गम्भीर चोंटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए दुलदुला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है. घायल के बेहोसी के हालत में होने की वजह से हादसे की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बहरहाल घटना की सूचना पर दुलदुला पुलिस की टीम ने बाइक को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 16, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details