छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: घुमाइए ये फोन नंबर्स और घर बैठे पाइए दवाईयां

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी सूचीबद्ध मेडिकल स्टोर्स के नाम और नंबर जारी किए गए हैं. ताकि लोगों को आवश्यक दवाईयों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो. जिले के सभी विकासखंडों के 10 स्थानों में कुल 20 मेडिकल स्टोर्स से दवाईयों की होम डिलीवरी दी जाएगी.

jaspur medical agency online delievery
होम डिलीवरी के माध्यम से मिलेगी दवाईयां

By

Published : Apr 9, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:33 PM IST

जशपुर:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे आवश्यक दवाईयों उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी सूचीबद्ध मेडिकल स्टोर्स के नाम और नंबर जारी किए गए हैं. ताकि लोगों को आवश्यक दवाईयों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और घर से बाहर निकलने की आवश्यकता न पड़े. जशपुर जिले के सभी विकासखंडो के 10 स्थानों में कुल 20 मेडिकल स्टोर्स से दवाईयों की होम डिलीवरी दी जाएगी.

होम डिलीवरी के माध्यम से मिलेगी दवाईयां

जशपुर में ये देंगे डिलीवरी

  • सिद्धांत मेडिकल स्टोर जिनका फोन नंबर 6264329190 और whatsapp नंबर 9425574115
  • पाटोदी मेडिकल स्टोर जिनका फोन नंबर 8770242931 और whatsapp नंबर 9425251220

कुनकुरी में ये देंगे डिलीवरी

  • अजय मेडिकल स्टोर जिनका फोन नंबर 6260293137 और whatsapp नंबर 9407723584
  • कान्हा मेडिकल स्टोर मोबाईल और whatsappनंबर 8223000999 है

मनोरा विकासखंड में ये देंगे डिलीवरी

  • भूमिजा मेडिकल स्टोर मोबाईल और whatsapp नंबर 9340437579

बगीचा में ये देंगे डिलीवरी

  • अर्पिता मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल नंबर 7000420145 और whatsapp नंबर 9424187145
  • जीएस मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल और whatsapp नंबर 9406491300
  • संजीवनी मेडिकल स्टोर मोबाईल और whatsapp नंबर 7999684258
  • गुप्ता ब्रदर्स मेडिकल स्टोर मोबाईल नंबर 8770027177 और whatsapp नंबर 7771070480

दुलदुला में ये देंगे डिलीवरी

साकेत मेडिकल स्टोर जिनका नंबर 7987166456 और whatsappनंबर 9424182407

पत्थलगांव विकासखंड में ये देंगे डिलीवरी

  • बंसल मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल और whatsapp नंबर 9993288055
  • विजय मेडिकल स्टोर मोबाईल और whatsapp नंबर 9713950150
  • विकास मेडिकल स्टोर जिसका मोबाईल और whatsapp नंबर 9424180266

तमता ग्राम पंचायत में ये देंगे डिलीवरी

जगदीश मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल और whatsapp नंबर 9406238980

आकांक्षा मेडिकल स्टोर मोबाईल और whatsapp नंबर 9827454677

कांसाबेल विकासखंड में ये देंगे डिलीवरी

  • दिनेश मेडिकल स्टोर जिनका संपर्क मोबाइल नंबर 9009084333
  • श्याम मेडिकल स्टोर संपर्क मोबाइल नंबर 8770876508
  • अग्रवाल मेडिकल स्टोर संपर्क मोबाइल नंबर 9630949630 है
  • पण्डरीपानी ग्राम पंचायत के हेमा मेडिकल स्टोर का संपर्क मोबाइल नंबर 7999982780
  • तपकरा के जिंदल मेडिकल स्टोर जिनका संपर्क नंबर 9752394194

जिले में लोगों को दवाईयों की आवश्यकता होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाईयां प्राप्त किया जा सकेगा. इन मेडिकल स्टोर से दवाईयां घरों तक ऑडर प्राप्त कर पहुंचाई जाएगी.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details