जशपुर: नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी संगम में उतारना शुरू कर दिया है, लेकिन इन सब के बीच कार्यकर्ताओं में बगावत का दौर भी बरकरार है. बीजेपी ने जैसे ही अपने उम्मीदवारों को टिकट वितरण किया, बीजेपी में बगावतों की दौर शुरू हो गई है. वहीं मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बगावत की बात को सिरे से नकार दिया है.
बता दें कि इस बार जशपुर नगर पालिका के लिए बीजेपी द्वारा जारी सूची से कई कार्यकर्ता नाराज हैं . बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. इसी बीच बीजेपी की महिला नेत्री रमा ताम्रकार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. वहीं वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के कार्यकर्ता वेद प्रकाश तिवारी ने भी बीजेपी से बगावत कर नामांकन दाखिल किया.
रमा ताम्रकार ने लगाया बीजेपी पर आरोप
बताया जा रहा है कि इन सब के अलावा भी बीजेपी के खेमे में टिकट बंटवारे को लेकर अंदर ही अंदर खलल चल रही है. नामांकन दाखिल करने आई रमा ताम्रकार ने बीजेपी पर अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'टिकट फाइनल करने के एक रात में टिकट बदल दिया गया'. वहीं वेद तिवारी ने बताया कि 'वे 2003 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. इसके बाद भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया'.
जिला अध्यक्ष ने बगावत की बातों को सिरे से नकारा
वहीं इन सब के बीच बीजेपी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा बगावत की बात को सिरे से नकार रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में पारदर्शी प्रकिया के तहत टिकट का वितरण किया जाता है. मंडल समिति और जिला समिति ने मिलकर उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है.