छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में मनखा हाथी ले रहा है लोगों की जान, जानिए क्यों होते हैं आक्रमक ?

जशपुर में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिले के कुनकुरी वनपरिक्षेत्र में हाथियों के दो अलग-अलग हमले में दो लोगों की जान चली गई (Mankha elephant terror in Jashpur) है.

mankha-elephant-is-taking-lives-of-people-in-jashpur
जशपुर में मनखा हाथी ले रहा है लोगों की जान

By

Published : Jun 7, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 4:33 PM IST

जशपुर :कुनकुरी में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ग्राम कंडोरा निवासी त्रिलोचन यादव मंगलवार की सुबह अपने घर के पास स्थित लीची बगान में घूम रहे थे. इसी दौरान बगान में घुस आए एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम जाम चुवा की है. यहां शौच के लिए घर से बाहर निकली 62 वर्षीय वृद्ध महिला सनियारो बाई को हाथियों ने कुचल कर मार (Elephants attack in Kunkuri forest area) डाला.

जशपुर में मनखा हाथी ले रहा है लोगों की जान

कितने हाथियों का दल कर रहा विचरण : कुनकुरी वन परिक्षेत्र (Kunkuri forest area) में इस समय 5 दल में 45 हाथी विचरण कर रहे हैं. इस इलाके में बीते 15 दिन में हाथियों के हमले की तीन अलग अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. डीएफओ के मुताबिक ''अभी मखना हाथी घूम रहे हैं .जो हाथी वयस्क हो चुके हैं उन्हें मखना हाथी कहा जाता है जो मदकाल में होने के कारण दल से निकाले हुए (Mankha elephant terror in Jashpur) हैं. ये काफी आक्रामक होते हैं और इंसानों द्वारा खदेड़े जाने से उन पर हमला करते हैं.''

ये भी पढ़ें- हाथी के हमले में महिला की मौत, वन विभाग की चेतावनी के बाद भी गई थी जंगल

वनविभाग क्या कर रहा उपाय :हाथियों के आमद के कारण 3 गश्ती दल हाथी विचरण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. हाथियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए अब 6 पेट्रोलिंग टीम तैयार की गई है. वहीं कटहल पकने के कारण हाथियों का दल गांव में घुस रहा हैं. जिसे लेकर भी वन विभाग अब ग्रामीणों से कटहल तोड़कर उसे गड्ढों में डालने की अपील कर रहा है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details