जशपुर :कुनकुरी में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ग्राम कंडोरा निवासी त्रिलोचन यादव मंगलवार की सुबह अपने घर के पास स्थित लीची बगान में घूम रहे थे. इसी दौरान बगान में घुस आए एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम जाम चुवा की है. यहां शौच के लिए घर से बाहर निकली 62 वर्षीय वृद्ध महिला सनियारो बाई को हाथियों ने कुचल कर मार (Elephants attack in Kunkuri forest area) डाला.
कितने हाथियों का दल कर रहा विचरण : कुनकुरी वन परिक्षेत्र (Kunkuri forest area) में इस समय 5 दल में 45 हाथी विचरण कर रहे हैं. इस इलाके में बीते 15 दिन में हाथियों के हमले की तीन अलग अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. डीएफओ के मुताबिक ''अभी मखना हाथी घूम रहे हैं .जो हाथी वयस्क हो चुके हैं उन्हें मखना हाथी कहा जाता है जो मदकाल में होने के कारण दल से निकाले हुए (Mankha elephant terror in Jashpur) हैं. ये काफी आक्रामक होते हैं और इंसानों द्वारा खदेड़े जाने से उन पर हमला करते हैं.''