छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: लॉकडाउन में फंसे भतीजों को लेने जा रहे चाचा की हादसे में मौत - कोरोना वायरस का असर

रायगढ़ में फंसे 3 भतीजों को बलरामपुर वापस लाने के लिए निकले चाचा की बाइक खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

Accidental death
हादसे में मौत

By

Published : Apr 28, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:24 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान अचानक हुए लॉकडाउन से कई लोग अपने घरों से दूर फंस गए हैं. ऐसे ही फंसे हुए भतीजों को रायगढ़ लेने जा रहे चाचा की बाइक खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. भतीजा पिछले एक महीने से रायगढ़ में फंसा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक महिंदर राम बलरामपुर जिले के कुसमी का रहने वाला था, जो सुबह बाइक से रायगढ़ जाने के लिए निकला था. इस दौरान जशपुर जिले के बगीचा के करीब नींद की झपकी आ जाने से गहरी खाई में जा गिरा. जिससे बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

रौनी घाट में हादसा

हादसा रौनी घाट के पास हुआ है, बाइक चलाते वक्त युवक को झपकी आ गई. जिसके बाद वह खाई में गिर गया. बता दें कि मृतक महिंदर राम के साथ उसका दोस्त अर्जुन भी अलग मोटरसाइकिल में रायगढ़ जा रहा था. इस दौरन बगीचा के करीब रौनी घाट में उसकी झपकी लग गई. जिससे हादसा हो गया. उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.

भतीजे को लेने जा रहा था रायगढ़

मृतक महिंदर राम के साथी अर्जुन ने बताया कि सुबह 4 बजे महिंदर के तीन भतीजों को लेने के लिए कुसमी से रायगढ़ के लिए निकले थे. वे रायगढ़ में मजदूरी का काम करने गए थे. पिछले 1 माह से रायगढ़ में फंसे हुए थे. उसके भतीजे रायगढ़ से पैदल बलरामपुर कुसमी के लिए निकले थे. जिन्हें वे लेने जा रहे थे.

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details