छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्थलगांव हादसे के बाद जशपुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

जशपुर के पत्थलगांव हादसे के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. पत्थलगांव थाने के पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया गया है. सिस्टम की लापरवाही,

Jashpur Police
जशपुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी

By

Published : Oct 18, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 3:41 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव हादसे (Pathalgaon Accident) के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. पत्थलगांव थाने के पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया गया है. यातायात पुलिस विभाग (Traffic Police Department) में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा निरीक्षक, उप निरीक्षक,प्रधान आरक्षक, निरीक्षक तक सबके कार्यभार में बदलाव किया गया है.

क्या था मामला

जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. घटना पत्थलगांव इलाके की थी. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने हादसे पर दुख जताया था. जबकि गृह मंत्री ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

घटनास्थल पर हुआ था हंगामा

कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया था. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया था.

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया था घेराव

पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव किया था. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी भी की थी. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की थी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये गए ते. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था. आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे.

जशपुर केस में कार मालिक सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में घटना में इस्तेमाल होने वाले वाहन सहित कार मालिक गौतम सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को सिंगरौली (म. प्र.) के लिए रवाना किया गया था. पुलिस की टीम ने सिंगरौली में नवानगर मेगामार्ट के सामने रहने वाला आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले तस्कर बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

जशपुर हादसा : रमन ने बताया यह सिस्टम की लापरवाही, कौशिक बोले-आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला

घटना पर सीएम ने जताया था दुख

जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया था. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि 'जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है.

गृह मंत्री ने दिये थे कार्रवाई के निर्देश

पत्थलगांव में हुई घटना मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित दिए थे.

भाजपा के तमाम बड़े नेता शिवराज सिंह चौहान से दिलाएं मुआवजा: ताम्रध्वज साहू

जशपुर के पत्थलगांव की घटना को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने मामले में साजिश की आशंका जताई है. इतना ही नहीं भाजपा नेताओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुआवजा दिलाने की बात कही थी. गृह मंत्री ने कहा था कि जिन गांजा तस्करों ने लोगों को कुचला था, वो लोग कार से ओड़िशा से आ रहे थे और एमपी जा रहे थे. दोनों जगह हमारी सरकार नहीं है.

सांसद गोमती साय ने की थी न्यायिक जांच की मांग

रायगढ़ से बीजेपी सांसद गोमती साय ने जशपुर में धरना दिया था. गोमती साय ने कहा था यह सोची समझी रणनीति के तहत हुआ है. इसमें उन्होंने प्रशासन पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया था. कांग्रेस की सरकार में मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप भी उन्होंने लगाया था.

उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी कांग्रेस सरकार का प्रतिनिधि नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सभी को यहां आना चाहिए था. वह क्यों नहीं आए. गोमती साय ने बघेल सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने सरकार पर इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

सिस्टम की लापरवाही था पत्थलगांव हादसा: रमन सिंह

पत्थलगांव में हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था पत्थलगांव की घटना निश्चित रूप से एक दिल दहला देने वाली घटना है. यहां गांजा तस्करी करने वाला तस्कर की गाड़ी दुर्गा विसर्जन के दौरान पीछे से आकर लोगों को रौंदकर निकल जाती है. इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी.

Last Updated : Oct 18, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details