जशपुर:जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों के आसमान छूती कीमतों और बेकाबू होती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के दौरान महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा मचाने वाले बीजेपी नेताओं को ढूंढने के लिए अभियान अभियान चलाने का निर्णय भी लिया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला.
चरम पर मंहगाई
देश में पेट्रोल डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जशपुर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव आरती सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई से राहत देने की जगह बहाने बना रही है. अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी नेताओं को आम जनता की मुश्किलों से कोई वास्ता नहीं है. बीजेपी सिर्फ अपने एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है.