छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर महादेव कांवरे ने ली समीक्षा बैठक, लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने के दिए निर्देश - आदिम जाति विभाग जशपुर

जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने आदिम जाति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को अपने लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.

review meeting
आदिम जाति विभाग की बैठक

By

Published : Oct 22, 2020, 10:19 AM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कांवरे ने आदिम जाति विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली और विभागों के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही महादेव कांवरे ने काम में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसी और ठेकेदार को बदलने या आवश्यक होने पर दोबारा टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं.


बैठक में कलेक्टर महादेव कांवरे ने सीएमएचओ को लैब टेक्नीशियन और मोबाइल एम्बुलेंस के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाने की बात कही. उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को पूर्ण हो चुके भवनों को संबंधित विभाग को जल्द से जल्द सौंपने की बात भी कही है. महादेव कांवरे ने डीईओ को एकलव्य के छात्रों को जेईई और नीट जैसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने और ऑनलाइन क्लासेज़ से जोड़ने के निर्देश दिए.

पढ़ें: रायपुर: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन

लंबित कार्यों को समय रहते पूरा कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर महादेव कांवरे ने सीईओ जनपद पंचायतों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बीपीएल परिवार के नीचे के लोगों को मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण, डेयरी प्रशिक्षण जैसे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश भी दिए. गौठान में दूध उत्पादन व्यवसाय के लिए गरीब परिवार के सदस्यों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश भी दिए गए हैं. कलेक्टर ने सभी विभागों को लंबित कार्यों को समय रहते पूरा कराने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details