जशपुर: दूसरे से प्रेम संबंध के संदेह में प्रेमी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवकी की हत्या की थी. हत्या करने के लिए हत्यारा अपने साथ घर से ही कुल्हाड़ी लेकर आया था. गुरूवार को कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी पुल के पास बीच सड़क में दोपहर साढ़े 12 बजे हुई स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवकी चक्रेश की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
प्रेमी ने की स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवकी की हत्या मोबाइल से आरोपी का राज खुला: जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि ''गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास मृतिका देवकी चक्रेश की हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस टीम ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, एक गमछा और मृतका का मोबाइल और वाहन जब्त किया. पुलिस टीम ने हत्या के सुराग के लिए मृतका के कॉल डिटेल्स को खंगाला. अंतिम समय में मृतका की आरोपी मनोज कुमार से बातचीत हुई थी.
पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया: संदेह के आधार पर कुनकुरी पुलिस ने मनोज कुमार का लोकेशन ट्रेस किया तो वह जशपुर में था. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया. कुछ देर की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि मृतका देवकी से पिछले 3-4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब रायपुर में रह कर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, तब वह मजदूरी कर उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठा रहा था.
यह भी पढ़ें:Jashpur Crime News: जशपुर में बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवती की दिन दहाड़े हत्या
दूसरे से प्रेम प्रसंग था:लगभग 10 माह पहले देवकी की सीएचओ के पद पर नौकरी लगने पर वह रायपुर से अपने घर टांगरगांव आ गई और आरोपी को भी रायपुर से देवरी वापस बुला लिया. एसपी डी रविशंकर ने बताया कि बीते 15 दिनों से मृतका उससे सही तरीके से बात नहीं कर रही थी. संदेह होने पर आरोपी ने व्हाट्सएप सुविधा के माध्यम से मृतका देवकी का व्हाट्सएप हैक कर लिया. इससे उसे पता चला कि मृतका की किसी दूसरे से नजदीकी बढ़ने लगी थी. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने मृतका और उसके दूसरे प्रेमी के बीच हुई चैटिंग का स्क्रीन शॉट अपने मोबाइल में ले लिया था.
साड़ी खरीदने के नाम पर बुलाया था: आरोपी मनोज कुमार ने गुरूवार 22 सितंबर को मृतिका देवकी को नवरात्रि के लिए नई साड़ी खरीदने की बात कहते हुए मिलने के लिए बुलाया था. मृतका अपनी स्कूटी और आरोपी अपने बाइक से निकले. दोनों खारीझरिया के पास श्रीनदी के पुल के पास मिले. इस दौरान आरोपी ने मृतका पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया. देविका को उसके मोबाइल की चैटिंग का स्क्रीन शॉट दिखाया. इसके बाद भी देवकी ने दूसरे से प्रेम संबंध को सिरे से नकारा दिया.
इसके बाद आवेश में आकर मनोज ने देवकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत आरोपी मनोज कुमार उम्र 23 साल निवासी देवरी चौकी दोकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.