जशपुर: पत्थलगांव पुलिस ने लूट और मारपीट के 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही युवकों से लूट की रकम भी बरामद कर ली है. ये लूट अधिवक्ता रमेश पटेल के साथ की गई.
दरअसल पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लुड़ेंग के पास के इलाके में बीते कुछ दिनों से वाहन चालकों से लगातार मारपीट कर लूटपाट करने की घटना हो रही थी, जोकि पुलिस के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
एक दिन बाद ही हुआ खुलासा
हाल ही में पिकअप वाहन में सवार लुटेरों ने वकील राजेश पटेल और उनके सहयोगी के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले की शिकायत मिलने पर पत्थलगांव पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 1 दिन बाद ही लूट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम भी बरामद कर ली है.
आरोपी युवकों ने नकारा आरोप
इस लूट में शामिल युवकों का कहना है कि पहले उनसे साइड लेने को लेकर अधिवक्ता के सहयोगी ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की थी, जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की गई, लेकिन लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुई थी, उन्हें फंसाया जा रहा है.
पत्थलगांव पुलिस एएसआई कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद चारों आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गयी. सभी 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया है. आरोपियों से लूट के 9500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं.