जशपुरः जिले में एक बार फिर लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी के बाद भी प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है. जिले में जारी लॉकडाउन की मियाद को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पहले की तरह जिले की सभी सीमाएं सील रहेगी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सप्ताह में तीन दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक दुकानें खुलेंगी. कलेक्टर ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.
दुकानों को अलग-अलग दिनों में खोलने की होगी अनुमति
कलेक्टर ने बताया कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किराना, डेली नीड्स, फल-सब्जी और दूध की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. टू-व्हीलर के शो-रूम, स्टेशनरी, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बने कोविड हॉस्पिटल और लैब का सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण