जशपुर:जिले में इस साल तेंदूपत्ता की तोड़ाई, संग्रहण और खरीदी का काम कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित हुआ है. हर साल 1 मई से तेंदूपत्ता तोड़ाई के साथ खरीदी का काम शुरू हो जाया करता था, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत 15 दिन देर से हुई. जिसका असर तेंदूपत्ता संग्राहकों पर पड़ा है. संग्राहकों का कहना है कि इस साल ज्यादा कमाई नहीं हो पाएगी. वहीं अधिकारी भी मान रहे हैं कि खरीदी का लक्ष्य पूरा कर पाना मुश्किल है.
कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से तेंदूपत्ता की तोड़ाई, संग्रहण और खरीदी के काम में देरी हुई है. वन विभाग के मुताबिक इस बार तेंदूपत्ता की तोड़ाई 14 मई से शुरू की गई है. तेंदुपत्ता संग्राहकों का कहना है कि इस साल बेमौसम बारिश के दौरान हुई ओलावृष्टि की वजह से वनोपज प्रभावित हुए हैं और पत्ता तोड़ाई का काम भी प्रभावित हुआ है. उनका कहना है कि इस बार ज्यादा फायदा नहीं होगा. लॉकडाउन और बदले हुए मौसम ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है.