जशपुर :हाईटेंशन लाइन की मरम्मत के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की रिंग टूटने से उसकी मौत हो गई है. घंटों मशक्कत के बाद लाइनमैन के शव को टॉवर से नीचे उतारा गया. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है.
दरअसल, यह मामला कुनकुरी थाने क्षेत्र के गुल्लू हाइड्रो पॉवर प्लांट का है. सब स्टेशन की लाइट खराब होने पर उसकी मरम्मत करने पहुंचे लाइनमैन जॉन टोप्पो की सेफ्टी बेल्ट की रिंग टूटने से वह नीचे गिर गया और खंभे पर लटक गया. इस दौरान सेफ्टी बेल्ट ऊपर की ओर खींच गई और घबराहट में टोप्पो की मृत्यु हो गई.