छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त, रायगढ़ से पत्थलगांव लाई जा रही थी रकम

Vehicle Checking In Jashpur: जशपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख 8 हजार रुपए पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये रकम रायगढ़ से पत्थलगांव ले जाया जा रहा था.

Lakhs rupees Case seized during vehicle checking
वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपए जब्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 11:21 PM IST

जशपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त

जशपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग को तेज कर दिया गया है. इस बीच जशपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख 8 हजार रुपये नगद जब्त किया है. ये कैश पुलिस ने रायगढ़ और जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के सुंरगपानी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किया.

वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख 8 हजार रुपए जब्त:दरअसल, जशपुर जिला झारखंड और ओडिशा राज्य से सटा है. इन दोनों राज्यों से संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की निगाहें बनी रहती है. इन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने चेकपोस्ट बनाए हैं. इन क्षेत्रों में लागातर पुलिस की कार्रवाई हो रही है. इस बीच शनिवार को जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 4 चार लाख 8 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है. पुलिस की मानें तो व्यापारी के पास कैश संबंधित दस्तावेज न होने पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है.

स्पर्श अग्रवाल नाम का व्यापारी रायगढ़ से जशपुर के पत्थलगांव की ओर आ रहा था. इस दौरान चेकपोस्ट पर वाहन की चेकिंग के दौरान 4 लाख 8 हजार रुपए जब्त कर लिए गए. पैसे से संबंधित कोई भी दस्तावेज व्यापारी ने पेश नहीं किया. जब्त पैसे को धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव को सौंप दिया गया है. अनुविभागीय विभाग के आदेशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.-उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Korba Crime News: आचार संहिता के दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Vehicle Checking In Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में 10 लाख का पटाखा और तीन लाख का कैश जब्त
Chhattisgarh Police alert For elections 2023: धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त, जांजगीर से लाखों का अवैध पटाखा बरामद

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक की राशि एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं. दस्तावेज नहीं होने पर उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. यही कारण है चुनाव से पहले हर वाहन की सघन रूप से चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details