जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान देशभर में फंसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जिसके बाद उन्हें उनके घर न भेजकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, लेकिन कई लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग रहे हैं. मामाला खारीबहार गांव का है, जहां एक मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर की खिड़की तोड़कर भाग गया.
दरअसल प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक लगातार प्रयास कर रही है कि मजदूरों की घर वापसी कराई जाए. वहीं कोरोना संक्रमण के डर से इन्हें बिना जांच पड़ताल और क्वॉरेंटाइन कराए बिना घर छोड़ना भी बीमारी को आमंत्रण देने जैसा होगा. जिसके चलते सरकार ने गृहजिले पहुंचे मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखने की योजना बनाई थी. इसी के तहत मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जहां से मजदूर भाग रहे हैं. ताजा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार जनपद के खारीबहार गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का है, जहां बीती रात एक मजदूर खिड़की तोड़कर भाग गया. घटना के बाद से फरार हुए मजदूर की लगातार तलाश की जा रही है.
पढ़े: रायगढ़: मनमानी कीमत पर बेच रहे थे नमक, प्रशासन ने वसूला जुर्माना