छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में मरीजों को जल्द मिलेगी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा, महंगे इलाज से मिलेगी राहत

जशपुर में किडनी के मरीजों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. मरीजों को जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा (free dialysis facility in Jashpur) अब निशुल्क मिलेगी. डायलिसिस वार्ड में पांच डायलिसिस की मशीनें लगाई गई है.जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

free dialysis facility in Jashpur
निशुल्क डायलिसिस की सुविधा

By

Published : Jun 20, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 10:58 PM IST

जशपुर:आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में अब किडनी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस( free dialysis facility in Jashpur) की सुविधा जिला अस्पताल में निशुल्क मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत 5 बेड के डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई है. इस वार्ड के शुरू हो जाने से मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए झारखंड, ओडिशा समेत अन्य दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही निजी चिकित्सा संस्थानों के महंगे इलाज से भी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.

जशपुर में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा

जशपुर जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के संचालन के लिए पश्चिम बंगाल की एक निजी कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है. यह कंपनी प्रदेश में पहले से ही रायपुर-बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में यूनिट का संचालन कर रही है. कंपनी के स्थानीय संचालक जुवेल शाहा ने डायलिसिस यूनिट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में संचालित यह सेवा पूरी तरह से हर किसी के लिए निशुल्क होगी. इसके लिए जीवनदीप समिति की पर्ची के साथ मरीज का आधार कार्ड और चिकित्सा संबंधित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी. जिला चिकित्सालय के आयुष वार्ड में डायलिसिस की मशीनें स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है. जहां मरीजों को डायलिसिस देने के लिए आवश्यक वाटर प्यूरीफायर मशीन भी स्थापित की गई है.

निशुल्क डायलिसिस की सुविधा

सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

जिला अस्पताल में निशुल्क होगी डायलिसिस

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिन मरीजों की किडनी खराब हो जाती है उन मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. डायलिसिस की जिले में कहीं भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने बताया कि डायलिसिस कराने के लिए जिले के मरीजों को अब दूसरे राज्य और शहर नहीं जाना पड़ेगा. उनकी डायलिसिस अब जिला अस्पताल जशपुर में निशुल्क हो जाएगी. डायलिसिस वार्ड में पांच डायलिसिस की मशीनें लगाई गई है. जिसमें चार निगेटिव मशीन है और एक पॉजिटिव मशीन लगाई गई है.जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

डायलिसिस मशीन
Last Updated : Jun 20, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details