जशपुर:आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में अब किडनी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस( free dialysis facility in Jashpur) की सुविधा जिला अस्पताल में निशुल्क मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत 5 बेड के डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई है. इस वार्ड के शुरू हो जाने से मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए झारखंड, ओडिशा समेत अन्य दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही निजी चिकित्सा संस्थानों के महंगे इलाज से भी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.
जशपुर जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के संचालन के लिए पश्चिम बंगाल की एक निजी कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है. यह कंपनी प्रदेश में पहले से ही रायपुर-बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में यूनिट का संचालन कर रही है. कंपनी के स्थानीय संचालक जुवेल शाहा ने डायलिसिस यूनिट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में संचालित यह सेवा पूरी तरह से हर किसी के लिए निशुल्क होगी. इसके लिए जीवनदीप समिति की पर्ची के साथ मरीज का आधार कार्ड और चिकित्सा संबंधित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी. जिला चिकित्सालय के आयुष वार्ड में डायलिसिस की मशीनें स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है. जहां मरीजों को डायलिसिस देने के लिए आवश्यक वाटर प्यूरीफायर मशीन भी स्थापित की गई है.