जशपुर: आदिमानव सभ्यता से संबंधित कैलिफोर्निया में मिले उत्तर पुरापाषाण काल के फर्टिलिटी कल्ट से भी ज्यादा अद्भुत फर्टिलिटी कल्ट जशपुर में मिलने के दावा इतिहास के तीन शोधार्थियों ने किया है. जशपुर में बन रहे पुरातत्व संग्रहालय को तैयार करने की दिशा में ये तीनों काम रहे हैं. इन शोधार्थियों ने 2 लाख साल से भी पहले उत्तरपुरापाषाण काल के दौरान आदिमानव के यहां होने का दावा किया है. इस संबंध में जशपुर कलेक्टर ने इसकी जानकारी साझा की है.
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने उत्तरपुरापाषाणकाल के फर्टिलिटी कल्ट और शैल चित्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर के पर्यटन स्थल देशदेखा में दो लाख साल पुराने प्रमाण मिले हैं. यह बहुत ही दुर्लभ हैं और भारत में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है. यह एक प्रकार का पेट्रोगिल्फ (शैलोकीर्ण) है, जो लगभग 23 हजार से 6 हजार ईसा पूर्व का है.
23 हजार से 6 हजार ईसा पूर्व के फर्टिलिटी कल्ट
मध्यपाषाण काल के लघुपाषाण उपकरण ब्लेड, स्क्रेपर, पाइट, मांदर, टंगना.. आरा पहाड़, पंच भैया, लिखापखना, डुंगुल पहाड़ (पिलखी) से प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही जशपुर में नवपाषाणकालीन सेल्ट, रिंगस्टोन, चीजल भी मिले हैं. जिले में 23 हजार से 6 हजार ईसा पूर्व के फर्टिलिटी कल्ट मिले हैं.
पढे़ं -जशपुरिया कल्चर को दर्शाएगा ट्राइबल टूरिस्ट विलेज, जल्द होगा तैयार