जशपुरः जिले के पत्थलगांव इलाके में सड़कें बेहद ही खराब हो चुकी हैं. कई जगहों पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. सड़कें बिना मापदंड के बना जा रही है. सड़कों के निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
जशपुरः घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध - जशपुर न्यूज
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (MMGSY) के तहत जोराडोल गांव में सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण में बेहद ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
घटिया सामग्री का उपयोग
पत्थलगांव इलाके के जोराडोल गांव में करोड़ों की लागत से MMGSY के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क का निर्माण विगत 2 सालों से निर्माणाधीन है. ठेकेदार ने सड़क से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया है, ना ही MMGSY सड़क निर्माण संबंधी नियमों का पालन किया जा रहा है. सड़क निर्माण में बेहद ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसकी पकड़ सड़क पर काफी कमजोर है. हाथ से उखाड़ने पर रेत की तरह सड़क उखड़ता नजर आ रहा है. सड़क निर्माण की धीमी गति और गुणवत्ताहीन निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाते हुए ठेकेदार को उचित निर्माण की चेतावनी दी है.
-NH-353 पर ब्लैक स्पॉट बनने के 4 साल बाद भी डेंजर जोन पर काम नहीं हुआ शुरू
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सड़क निर्माण का ठीकरा पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि कार्यालय की सड़कें बेहद खराब हो चुकी है. साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ कमीशन का खेल खेलती थी. मोहन मरकाम ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार है, सभी जगह की सड़कें गुणवत्तापूर्ण बनेंगी. फिलहाल उन्हें या उनकी सरकार को कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो उनकी ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी.