जशपुर: बगीचा विकास खण्ड के आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की सैकड़ो छात्राओं ने एसडीएम रवि मित्तल के बंगले पर पहुंच अपनी परेशानी बताई. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल को जिस मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है, वहां मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है.
जशपुर: आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने SDM से लगाई गुहार, रखी ये मांग - छत्तीसगढ़ न्यूज
जशपुर में बगीचा विकास खण्ड के आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने सैकड़ो की संख्या में एसडीएम के सामने अपनी मांग रखी. छात्राओं का आरोप है कि जिस जगह उनके हॉस्टल को शिफ्ट किया जा रहा है, वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है.
![जशपुर: आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने SDM से लगाई गुहार, रखी ये मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4156232-thumbnail-3x2-jashpur.jpg)
छात्रों की मानें तो जिस जगह हॉस्टल को शिफ्ट किया जा रहा है, उस भवन की छत टपकती है. साथ ही बाउंड्री वाल भी नहीं है, जिससे वे असुरक्षित है. वहीं इस मामले में बगीचा एसडीएम रवि मित्तल ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि जबतक भवन में सारी सुविधाएं नहीं हो जाती हॉस्टल को शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि छात्रावास में ज्यादा बच्चे हैं, जिनमें से कुछ बच्चों को मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया जाना है. साथ ही कहा कि जिस भवन में शिफ्ट करने की बात चल रही है, वहां जल्द से जल्द सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.