छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में मतदान दलों को किया गया पोलिंग बूथ के लिए रवाना, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने की खास व्यवस्था

CG election 2023 जशपुर में मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए गुरुवार सुबह रवाना किया गया. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. जिले में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा.

Polling parties go to polling booth in Jashpur
मतदान दलों को किया गया पोलिंग बूथ के लिए रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 8:03 PM IST

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने की खास व्यवस्था

जशपुर:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होना है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की जा चुकी है. जिले में मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं, मतदान दलों के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गई है. जशपुर में 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है.

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव के किए गए इंतजाम: जिले में शांतिपूर्ण तरीके के चुनाव को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रवि मित्तल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्यों के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया है. इस बारे में रवि मित्तल ने बताया कि, " चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. जिले के तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में मतदान दलों ने निर्वाचन के लिए सामग्री ली है. अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए सुबह ही टीम को रवाना किया गया है."

दुर्ग जिले के मतदान दलों को किया गया रवाना, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील
Ramdayal Uike Caught With Cash भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने साढ़े 11 लाख रुपये के साथ पकड़ा, वोट के बदले नोट बांटने का आरोप
वोटिंग से पहले छ्तीसगढ़ में प्रशासन अलर्ट, रायपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च, जशपुर में मतदान दल हुआ एक्टिव

जिले में 131 संवेदनशील मतदान केन्द्र:बताया जा रहा है कि जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी. जशपुर विधानसभा की मतदान सामग्री को आदर्श मॉडल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. दूसरे दिन कुनकुरी और पत्थगांव की मतदान सामग्री को मॉडल स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. जशपुर जिले में कुल 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें जशपुर विधानसभा में 325, कुनकुरी में 278 और पत्थलगांव विधानसभा में 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिले में 131 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. इनमें जशपुर विधानसभा में 69, कुनकुरी विधानसभा में 38 और पत्थलगांव विधानसभा में 24 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.

4014 सुरक्षा बल जिले में तैनात:जशपुर में 4152 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर कुल 4014 सुरक्षा बलों तैनात किया गया है. इनमें जिला बल के 682, नगर सैनिक के 200, आबकारी के 9, वनरक्षक के 77, कोटवार 348 और सीएपीएफ, डीएफ, एचजी के 2698 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. 2023 के विधानसभा चुनाव में जशपुर जिले में कुल 6 लाख 68 हजार 431 मतदाता हैं. इसमें 328818 पुरूष और 339593 महिला मतदाता हैं. इस बार 20 हजार 802 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगें. जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 20 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details