छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur Crime News: जीजा से चाकू की नोक पर 4.5 लाख रुपये लूटने वाला साला गिरफ्तार

जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस (Jashpur City Kotwali Police) ने लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित का साला निकला. पीड़ित जमीन बेचकर मिले रकम को लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान साले ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर चाकू दिखाकर 4.5 लाख रुपये लूट लिए.

robbery case in jashpur
जशपुर में लूट का मामला

By

Published : Jun 18, 2021, 5:56 PM IST

जशपुर: कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अपनी जमीन बेचकर पैसे लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर पीड़ित के साले ने अपने दोस्त के साथ मिल कर अपने जीजा से चाकू की नोक पर 4.5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की तबीयत खराब होने पर पुलिस की निगरानी में अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के वनश्री का है.

जशपुर लूटकांड में गिरफ्तारी

जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव ने बताया कि आरा के रहने वाले रामसेवक राम ने 12 जून को लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि अपनी जमीन की रजिस्ट्री महेश्वरा से कराने वह जशपुर आया था. इस दौरान बेची गई जमीन के 6 लाख 12 हजार रुपए नकद और 88 हजार का चेक मिला था. रजिस्ट्री करने इस दौरान प्रार्थी राम सेवक की पत्नी भी साथ आई थी.

पैसे लेने के बाद प्रार्थी ने 50 हजार अपनी पत्नी के खाते में जमा कर दिया था. उसने 1 लाख रुपए पत्नी को देकर उसे घर भेज दिया. खुद बचे हुए पैसे लेकर जशपुर में अपने ससुराल बाकी टोली चला गया. इस दौरान प्रार्थी राम सेवक राम ने 12 हजार का मोबाइल भी खरीदा है. 2 हजार अन्य जगहों पर खर्च कर दिए. उन्होंने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सारे काम करने के बाद उसके पास बचे पैसे लेकर वह अपने ससुराल चला गया.
सूरजपुर में 4 आरोपियों ने किया बारात से अगवा कर 2 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म

शहर के वनश्री रेस्ट हाउस के सामने हुई थी लूट
प्रार्थी राम सेवक राम ने अपने साले रामेश्वर राम उर्फ पिंटू के साथ शराब पी. उसके बाद सोने के लिए अपने फूफा ललित राम के घर गम्हरिया पैदल जा रहा था. इसी दौरान रात में तकरीबन 9 बजे वनश्री रोड के रेस्ट हाउस के सामने अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोगों ने चाकू की नोक पर पैसे से भरे झोले को लूट लिया था.
बलौदाबाजार में कोविड सेंटर से भागे आरोपियों को पकड़ने गए जवान भी हुए कोरोना संक्रमित


आरोपी ने दोस्त के साथ दिया घटना को अंजाम
मामले में पुलिस को पता चला कि आरोपी कोई और नहीं आरोपी का साला है. उन्होंने बताया कि आरोपी साला रामेश्वर राम और उसके साथी विजय राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के पैसे में से 1 लाख 90 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है.

प्री प्लान्ड मर्डर: अवैध संबंध के शक में पति ने ही ली थी पत्नी की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details