जशपुर: तपकरा पुलिस ने ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर मध्यप्रदेश के खजुराहो जा रहे 3 आरोपियों को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 422 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 42 लाख बताई जा रही है. 2 दिन पहले भी तपकरा पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिले में गांजा की तस्करी का ये अब तक का सबसे बड़ा मामला है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सरगुजा आईजी ने थाना प्रभारी को पुरस्कृत भी किया है.
जशपुर एसपी बालाजी राव ने बताया कि बुधवार की देर रात ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर आरोपियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि तपकरा पुलिस थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा के संबलपुर की ओर से मिनी ट्रक में तस्कर सीमेंट के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा लेकर छत्तीसगढ के तपकरा की ओर रवाना हुए हैं.
ट्रक में था सीमेंट
सूचना पर तपकरा थानाप्रभारी वंश नारायण शर्मा की टीम ने पर घेरा बंदी कर जांच शुरू की. इस दौरान ओडिशा के संबलपुर की और से आ रहे मिनी ट्रक को रोककर जांच की गई. जिसमें सीमेंट लदा हुआ था. पुलिस की टीम ने जांच के दौरान सीमेंट के नीचे देखा. जिसमें पुलिस को गांजे से भरी बोरियां मिली.
जशपुरः दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से कार जब्त