जशपुर: तुमला पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा और जब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो वह फरार हो गया.
थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि पीड़िता ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पत्थलगांव में किराए के कमरे में रहकर मजदूरी का काम करती थी. इसी दौरान आरोपी भुनेश्वर भारद्वाज से उसका परिचय हुआ. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता के मुताबिक इसके बाद आरोपी शादी करने का प्रलोभन देते हुए लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाते रहा, लेकिन जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया आरोपी ने शादी से मना कर दिया.