छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार, कुनकुरी थाना पुलिस ने की कार्रवाई - जशपुर में गैंगरेप

जशपुर में गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गैंगरेप की घटना के बाद से फरार चल रहे थे. कुनकुरी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

crime against women in jashpur
जशपुर में गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2022, 6:17 PM IST

जशपुर: जिले में गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. जिले की कुनकुरी पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म में फरार चल रे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता 27 नवंबर 2021 को अपने प्रेमी के साथ कंडोर मेला देखने गई थी. वह रात में मेला ग्राउंड से कुछ दूर पर बैठे थे. इसी दौरान 4 लड़के वहां आए और मारपीट करने लगे.

फरार चल रहे थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि चारों लड़को ने पीड़िता के प्रेमी को वहां से डरा धमकाकर भगा दिया. उसके बाद वह लड़की को जबरन उठाकर ले गए. फिर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर 29 नवंबर 2021 को ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि इस केस में दो और आरोपी फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. अब जाकर पुलिस को फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

जशपुर और ओडिशा में सोना बिक्री की बात कह बेच दिया बाट, रिटायर्ड कर्मचारियों को ठगने वाले चार गिरफ्तार

पुलिस ने जिन दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. उनके नाम शिवा विश्वकर्मा और नंदकिशोर चौहान है. शिवा की उम्र 20 साल है. जबकि नंदकिशोर चौहान की उम्र 28 साल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details