Snake Bite in Jashpur: जशपुर में सांप ने युवक को डसा, झाड़ फूंक के चक्कर में हो गई शख्स की मौत
Snake Bite In Jashpur:जशपुर में स्नेक बाइट से एक युवक की मौत हो गई. मामले में डॉक्टरों का कहना है कि झाड़फूंक के चक्कर में परिजन युवक को लेकर देर से अस्पताल पहुंचे. जिसके कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
स्नेक बाइट
By
Published : Aug 13, 2023, 10:33 PM IST
जशपुर में झाड़ फूंक के चक्कर में हुई युवक की मौत
जशपुर: जशपुर में स्नेक बाइट से एक युवक की मौत हो गई है. झाड़ फूंक के चक्कर में युवक को देर से इलाज मिला. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. ये पूरा मामला जशपुर के काकू थाना क्षेत्र का है.
काकू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकपोड़ी गांव के रहने वाले 28 साल के ललित चौहान गांव में ही डामरप्लांट में काम करते हैं. ड्यूटी के बाद वो शनिवार को सो रहा थे. युवक के जमीन में सोने के कारण कान में करैत सांप ने डंस लिया. सांप काटने की जानकारी के बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़फूंक करवाना शुरू किया.
युवक को अस्पताल लाने के बाद तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया था. लेकिन युवक को झाड़ फूंक कराने के चक्कर देर से अस्पताल लाया गया, जिसके कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया. जहर फैलने से युवक की मौत हो गई. -डॉ जेम्स मिंज,खंड चिकित्सा अधिकारी
ऐंबुलेंस में युवक ने तोड़ा दम:झाड़फूंक के चक्कर में परिजनों ने एक घंटे गंवा दिए. हालत बिगड़ने पर देर रात युवक को सिविल अस्पताल से भर्ती कराया गया. रविवार सुबह युवक की हालत और भी बिगड़ गई. चिकित्सकों ने युवक को अम्बिकापुर अस्पताल रेफर किया. अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही युवक की मौत हो गई.
इलाज में लापरवाही का आरोप:युवक की मौत के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही मरीज को नाजुक हालत में रेफर करने की बात कही है. मामले में पत्थलगांव पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.