जशपुर:अधिकारी पोस्टिंग मामले मेंछत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के लिखे पत्र में सोगडा आश्रम के जिक्र ने जिले में बवंडर मचा दिया है. संसदीय सचिव के खिलाफ सोगड़ा आश्रम से जुड़े लोगों के साथ ही भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा विरोध किया है. देर शाम तक जगह जगह विरोध के स्वर भी गूंजते रहे.
अधिकारी की पोस्टिंग से जुड़ा है मामला:दरअसल बीते दिनों संसदीय सचिव यूडी मिंज ने मंत्री रविंद्र चौबे के नाम एक पत्र लिखा. इस लेटर में जल संसाधन विभाग के अधिकारी विजय जामनिक को पोस्टिंग करने के मामले में सोगडा स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम की संलिप्तता का उल्लेख किया गया. उक्त पत्र के जारी होने के बाद संसदीय सचिव यूडी मिंज के खिलाफ आश्रम के भक्तों सहित हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
भाजपा नेताओं ने विरोध में खोला मोर्चा:चुनावी साल में इस मामले को लेकर बीजेपी मुखर है. बीजेपी के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी यूडी मिंज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने इस विवादित पत्र पर कड़ा एतराज जताया है. वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भी इसे आश्रम को बदनाम करने की साजिश करार दिया है.
संसदीय सचिव यूडी मिंज का यह कृत्य माफी के काबिल नहीं है. संसदीय सचिव ने दुनिया भर से करोड़ों हिंदूओ की आस्था और भावना को ठेस पहुंचाते हुए एक धार्मिक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है. -गणेश राम भगत, पूर्व मंत्री, भाजपा