जशपुर:जशपुर में इन दिनों जंगली हाथी का उत्पात देखने को मिल रहा है. बुधवार रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना कंसाबेल थाना क्षेत्र की है. दूसरी घटना बगीचा थाना क्षेत्र की. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दी. साथ ही वन विभाग ने रात के अंधेरे में अकेले बगैर सुरक्षा के बाहर न जाने की हिदायत दी है.
ये है पहली घटना:पहली घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र की है. यहां देवरी गांव में जंगली हाथी के हमले से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बुधवार देर रात दंतैल हाथी से जान बचाकर भाग रही महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला. बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी अचानक गांव में आ पहुंचा. लोगों के घरों को तोड़ने लगा. हाथी के दस्तक की जानकारी के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच अपनी जान बचाकर भाग रही एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला.
ये है दूसरी घटना:दूसरी घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है. यहां एक 50 वर्षीय किसान जगमोहन साया और उसके मवेशी को हाथियों के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान हाथियों ने किसानों के धान और मक्का की फसल को भी रौंद दिया.साथ ही 6 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया. बताया जा रहा है कि जुरगुम गांव में किसान देर रात अपने खुले मवेशी को बांध रहा था. इस दौरान अचानक तीन हाथियों ने उसके घर पर हमला कर दिया. हाथियों ने किसान को बुरी तरह रौंद डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.