जशपुर :स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के पूर्वी क्षेत्र में जशपुर नगर पालिका को पहला स्थान मिला है. देश में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की है. इस स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वी क्षेत्र के 25 से 50 हजार की आबादी वाले सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में जशपुर नगर पालिका ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जशपुर नगर पालिका को सम्मानित किया है.
25 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में जशपुर को मिला पहला स्थान इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के कलेक्टर महादेव कावरे सहित जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष, सीएमओ और सभी नागरिकों को बधाई दी है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जशपुर नगर पालिका को मिला पहला स्थान स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को मिला पहला स्थान
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को एक खास कैटेगरी में देश में पहला स्थान मिला है. इसके साथ ही जशपुर नगर पालिका ने देश के पूर्वी क्षेत्र के राज्यों में प्रथन स्थान पाया है. स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आंकलन किया गया था, जिसमें घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान और शौच मुक्त शहर के आधार पर जशपुर नगर पालिका को यह रेटिंग दी गई है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जशपुर नगर पालिका को मिला पहला स्थान स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जशपुर नगर पालिका को मिला पहला स्थान पढ़ें:स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: छत्तीसगढ़ सबसे स्वच्छ राज्य, 10 लाख तक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर अव्वल
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसन्त बुनकर ने बताया कि इस रेटिंग को पाने के लिए शहर के लोगों का अहम योगदान रहा है. पालिका की ओर से लोगों की शिकायतों का निपटारा 24 घंटे के अंदर कर दिया जाता है. इसके साथ ही शहर की नालियों की साफ सफाई हो या अन्य कोई भी समस्या, सभी का निपटारा समय पर किया जाता रहा है. इसके साथ ही पूरे शहर के साथ कमर्शियल एरिया की सफाई दिन भर में 3 बार की जाती है, जिसकी वजह से ही जशपुर को प्रथम स्थान मिला है. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने देश के पूर्वी क्षेत्र में पहला पुरस्कार पाने के लिए नगर पालिका सहित स्वच्छता कर्मियों को बधाई दी है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जशपुर नगर पालिका को मिला पहला स्थान