छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur latest news नकली पुलिस बनकर लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार - गोरिया थाना नारायणपुर

Jashpur latest news जशपुर जिले की कांसाबेल पुलिस ने नकली पुलिस अधिकारी बनकर ग्रामीणों से लूटपाट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल टाटा सफारी भी बरामद किया है.jashpur crime news

The accused arrested for looting by posing as fake police officers
नकली पुलिस अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2022, 5:37 PM IST

जशपुर: पुलिस के मुताबिक कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम हथगड़ा में रहने वाले राजेश राम नाम के शख्स ने 6 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि 3 दिसंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल से अपनी मां ओर छोटे भाई को लेकर कुनकुरी के अस्पताल जा रहा था. उसने इलाज कराने के लिए अपने पास साढ़े 3 हजार रुपये भी रखे थे. उसी दौरान रास्ते में करीब दिन के 3 बजे के आसपास ग्राम चैटबा में एक टाटा सफारी कार खड़ी थी. उसी दौरन कार में से दो व्यक्ति उतरे और हाथ दिखाकर रोक लिया. Jashpur latest news

नकली पुलिस बनकर लूट: कार से उतरे दो लोगों ने खुद को पुलिस बताकर वाहन का कागजात, लायसेंस दिखाओ, शराब पीये हो, नशे में गाड़ी चला रहे हो, कहकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे. अगर गाड़ी में नहीं बैठना है तो 10 हजार रुपए चालान पटाओ नहीं तो जेल चले जाओगे और तुम्हारी गाड़ी भी जब्त हो जाएगी बोलकर दबाव डालने लगे. तब पीड़ित ने साढ़े 3 हजार निकाल कर उन्हें दे दिए. जिसके बाद वाहन में बैठा व्यक्ति बीर सिंह, जिसने अपने आपको बड़े दरोगा बताया और दूसरा फुण्डु गिरी को छोटा दरोगा बताया डरा धमका कर पीड़ित को भगा दिया.

यह भी पढ़ें:जशपुर में युवती के कथित धर्म परिवर्तन का मामला, थाने में परिजनों का हंगामा

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा: पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी बीर सिंह और फुण्डु गिरी को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी बीर सिंह उम्र 55 साल निवासी गोरिया थाना नारायणपुर और फुण्डु गिरी उम्र 54 साल निवासी झेराडीह पखनापारा थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल टाटा सफारी CG 14 सी 0108 और लूटी रकम को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details