जशपुर: पुलिस के मुताबिक कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम हथगड़ा में रहने वाले राजेश राम नाम के शख्स ने 6 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि 3 दिसंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल से अपनी मां ओर छोटे भाई को लेकर कुनकुरी के अस्पताल जा रहा था. उसने इलाज कराने के लिए अपने पास साढ़े 3 हजार रुपये भी रखे थे. उसी दौरान रास्ते में करीब दिन के 3 बजे के आसपास ग्राम चैटबा में एक टाटा सफारी कार खड़ी थी. उसी दौरन कार में से दो व्यक्ति उतरे और हाथ दिखाकर रोक लिया. Jashpur latest news
नकली पुलिस बनकर लूट: कार से उतरे दो लोगों ने खुद को पुलिस बताकर वाहन का कागजात, लायसेंस दिखाओ, शराब पीये हो, नशे में गाड़ी चला रहे हो, कहकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे. अगर गाड़ी में नहीं बैठना है तो 10 हजार रुपए चालान पटाओ नहीं तो जेल चले जाओगे और तुम्हारी गाड़ी भी जब्त हो जाएगी बोलकर दबाव डालने लगे. तब पीड़ित ने साढ़े 3 हजार निकाल कर उन्हें दे दिए. जिसके बाद वाहन में बैठा व्यक्ति बीर सिंह, जिसने अपने आपको बड़े दरोगा बताया और दूसरा फुण्डु गिरी को छोटा दरोगा बताया डरा धमका कर पीड़ित को भगा दिया.