जशपुर: जिले में खुल रहे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इन सब के बीच निजी स्कूल संचालक की मनमानी से अभिभावकों के परेशान होने की खबरें आ रही थी. निजी स्कूल संचालक बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) देने में लेट या देने से मना कर रहे थे, इसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बिना वजह अभिभावकों को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र नहीं देने वाले स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के शासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप मे संचालित किया जा रहा है. इसके लिए पहली क्लास से 12वीं तक के चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है. फिलहाल स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर निजी स्कूल बच्चों के अभिभावकों को टीसी नहीं दे रहे हैं, जिसे लेकर कुछ अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत भी की थी. अभिभावकों ने की थी शिकायत
जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर का कहना है कि कुछ अभिभावकों ने उन्हें टेलीफोन पर निजी स्कूलों की ओर से टीसी नहीं देने को शिकायत की गई थी. उन्होंने कहा कि सभी निजी स्कूल संचालकों को चयनित छात्रों की टीसी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-स्कूल में एडमिशन के लिए स्मार्ट फोन जरूरी , अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त अशासकीय शिक्षण संस्थान के प्राचार्य को अशासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में चयनित विद्यार्थी की ओर से मांग किए जाने पर बिना देरी किए उन्हें स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण प्रमाण पत्र नहीं देने वाले संस्था प्रमुखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.